
जमशेदपुर: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शहर आगमन को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा के मामले में कोई भी जोखिम नहीं उठा रहा है। सोमवार सुबह से ही शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र बिष्टुपुर में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत सख्त कर दी गई है। राष्ट्रपति के रूट पर पड़ने वाले बिष्टुपुर मुख्य मार्ग के सभी छोटे-बड़े कट्स (रास्तों) को पुलिस ने लोहे के बैरिकेड्स लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया है।
यू-टर्न के लिए करनी पड़ रही मशक्कत
बिष्टुपुर मेन रोड के बीच के कट्स बंद होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। अब लोगों को सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए दूर स्थित ट्रैफिक सिग्नल तक जाना पड़ रहा है और वहीं से यू-टर्न लेकर वापस आना पड़ रहा है। इस व्यवस्था के कारण मुख्य सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है और लोगों को गंतव्य तक पहुँचने में अधिक समय लग रहा है।
संदिग्ध वाहन पर पुलिस की कार्रवाई: कार जब्त
सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने और संदिग्ध स्थिति में सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही है। इसी कड़ी में बिष्टुपुर मुख्य सड़क के किनारे पार्किंग में बीती रात से खड़ी एक लावारिस कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा जांच के दौरान पाया गया कि यह कार लंबे समय से एक ही स्थान पर खड़ी थी और आसपास कोई इसका मालिक नहीं मिला। राष्ट्रपति के कारकेड (काफिले) के गुजरने वाले मार्ग पर किसी भी प्रकार के अवरोध या संदिग्ध वस्तु को न छोड़ने के निर्देश के तहत, पुलिस क्रेन की मदद से कार को उठाकर बिष्टुपुर थाना ले गई है। पुलिस अब कार के मालिक का पता लगा रही है।
शहर भर में ‘नो पार्किंग’ का सख्त पालन
अपर नगर आयुक्त और वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बिष्टुपुर, साकची और स्टेशन रोड जैसे वीवीआईपी रूट्स पर सड़क किनारे पार्किंग को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रूट पर खड़ा कोई भी वाहन यदि सुरक्षा के लिए खतरा या बाधा पाया गया, तो उसे तत्काल जब्त किया जाएगा।
आम लोगों से अपील
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे केवल अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा न करें। बिष्टुपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और हर गतिविधि पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है
