जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का आगाज़; डीसी कर्ण सत्यार्थी ने दिखाई हरी झंडी, बोले— “डर से नहीं, जिम्मेदारी से पालें यातायात नियम”

Spread the love

जमशेदपुर: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिले में आज से ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता माह’ का औपचारिक शुभारंभ हो गया। यह विशेष अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

उपायुक्त ने बैलून उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले हवा में रंग-बिरंगे बैलून उड़ाकर सुरक्षा का संदेश दिया और उसके बाद जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन पूरे महीने जिले के विभिन्न क्षेत्रों, चौक-चौराहों और ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करेंगे।

“सुरक्षा नियम डर के लिए नहीं, जीवन के लिए हैं”

मीडिया से मुखातिब होते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किसी पुलिसिया कार्रवाई या जुर्माने के डर से नहीं करना चाहिए। बल्कि, एक जागरूक नागरिक और जिम्मेदार चालक होने के नाते यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जब हम हेलमेट पहनते हैं या सीट बेल्ट लगाते हैं, तो हम केवल कानून का पालन नहीं कर रहे होते, बल्कि अपने और अपने परिवार की खुशियों को सुरक्षित कर रहे होते हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा की पहल स्वयं से होनी चाहिए ताकि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर सके।

महीने भर चलेंगे विविध कार्यक्रम

31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कई गतिविधियों की योजना बनाई गई है। लाउडस्पीकर और पोस्टरों के माध्यम से सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार।नियमों का उल्लंघन करने वालों को न केवल चेतावनी दी जाएगी, बल्कि उन्हें गुलाब देकर जागरूक भी किया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों और ऑटो स्टैंडों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों की रही मौजूदगी

उद्घाटन समारोह में जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रमुख रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एमवीआई सूरज हेंब्रम, एनईपी निदेशक संतोष कुमार गर्ग के साथ-साथ परिवहन कार्यालय और सड़क सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

More From Author

जुगसलाई में ऑटो–बस की आमने-सामने टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

गालूडीह: नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का महाकुंभ; 25 हजार भक्तों ने टेका माथा, एनएच पर लगी वाहनों की कतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.