
गालूडीह: नए साल के पहले दिन, गुरुवार को गालूडीह स्थित सुप्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धा और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। वर्ष 2026 के स्वागत और माता रानी के आशीर्वाद के लिए अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लग गया। पूरे दिन में लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की।
व्यवस्था ऐसी कि हर भक्त ने किए सुलभ दर्शन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। कतारबद्ध होकर दर्शन सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर में बांस के बैरिकेड्स लगाए गए थे। इससे हजारों की भीड़ होने के बावजूद लोग अनुशासित तरीके से दर्शन कर सके। मंदिर से निकलने वाले हर श्रद्धालु के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसे स्वयंसेवकों द्वारा वितरित किया गया।मंदिर के संस्थापक राज किशोर साहू स्वयं पूरे समय मौके पर डटे रहे। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हर छोटी-बड़ी व्यवस्था की निगरानी की ताकि किसी भी भक्त को असुविधा न हो।
हाईवे पर तैनात रही पुलिस, थाना प्रभारी ने संभाली कमान
चूंकि मंदिर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है, इसलिए वाहनों के दबाव के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। हाईवे पेट्रोलिंग की टीम लगातार गश्त करती रही ताकि जाम की स्थिति न बने और कोई अप्रिय घटना न हो।मंदिर के बाहर और मुख्य सड़क पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों का आवागमन सुरक्षित रहा।
भक्तिमय हुआ गालूडीह का माहौल
मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। स्थानीय लोगों के साथ-साथ चाकुलिया, घाटशिला, जमशेदपुर और आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुँचे थे। भक्तों के उत्साह और मंदिर की भव्य सजावट ने गालूडीह के इस क्षेत्र को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में सराबोर कर दिया।
