
सरायकेला: सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सरायकेला थाना अंतर्गत तितिरबिला के समीप एक ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक सिंटू कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कुहासे के कारण नहीं दिखी सामने से आती गाड़ी
जानकारी के अनुसार, घायल चालक सिंटू कुमार पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ट्रक लेकर चाईबासा स्थित रुंगटा कंपनी जा रहा था। गुरुवार सुबह इलाके में अत्यधिक कुहासा छाया हुआ था, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। जैसे ही ट्रक तितिरबिला के पास पहुँचा, सामने से आ रहे एक ट्रेलर के साथ उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गंभीर स्थिति में जमशेदपुर रेफर
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के जरिए सदर अस्पताल सरायकेला पहुँचाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दुर्घटना में सिंटू कुमार का पैर बुरी तरह टूट गया है।शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं।प्राथमिक उपचार के बाद, उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया है।
सड़क पर घंटों लगा रहा जाम
हादसे के बाद सड़क के बीचों-बीच दोनों बड़े वाहनों के फंसे होने और कुहासे के कारण चाईबासा-सरायकेला मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे कर रास्ता साफ कराया।
