
जमशेदपुर :लौहनगरी में नए साल का स्वागत बेहद आध्यात्मिक और भव्य तरीके से किया गया। कदमा के रामनगर स्थित साईं मंदिर में साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘साईं महोत्सव’ ने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। विशेष संयोग यह रहा कि वर्ष 2026 की शुरुआत ‘गुरुवार’ से हुई, जिसे साईं भक्तों ने बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने का एक दुर्लभ अवसर माना।
सेज आरती से कांकड़ आरती तक: भक्ति का अनवरत प्रवाह
महोत्सव का शुभारंभ वर्ष 2025 की अंतिम रात को भव्य सेज आरती के साथ हुआ। पंडित शेषनाथ गोस्वामी ने साईं भक्तों के लिए नववर्ष में सुखद दर्शन और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। 1 जनवरी की सुबह पवित्र कांकड़ आरती के साथ उत्सव परवान चढ़ा।पंडित गोस्वामी और साईं परिवार द्वारा बाबा का विशेष स्नान कराया गया और नए वस्त्रों व फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया।
“गुरू के वार से मंगलमय शुरुआत”
मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत भारती और रंजीत गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि अंग्रेजी नववर्ष का पहला दिन गुरुवार होना अत्यंत शुभ है। इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान किए गए। बाबा को खिचड़ी और खीर का भोग लगाया गया, जिसे बाद में हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
भजन संध्या: ‘शिरडी वाले साईं बाबा’ की गूँज
शाम को भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन हुआ। शहर के प्रसिद्ध भजन कलाकार अजय एंड टीम ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। ‘शिरडी वाले साईं बाबा’ और ‘साईनाथ तेरे हजारों हाथ’ जैसे लोकप्रिय भजनों पर महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु झूमते नजर आए। देर शाम तक मंदिर परिसर ‘जय साईं राम’ के जयकारों से गूँजता रहा।
महोत्सव के सफल आयोजन में इनका रहा योगदान
इस भव्य समारोह को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के संस्थापक उमेश पाल गोस्वामी, इंद्रजीत भारती, श्रीकांत गिरी, रंजीत गोस्वामी, सत्येंद्र, रोहित, विशाल, गौरव, विकास और प्रकाश भारती ने मुख्य भूमिका निभाई।साथ ही आशीष भारती, शुभम, प्रशांत, साहिल, सागर, निखिल, अमनदीप भाटिया, शिवनाथ, विनोद रजक, बिनोद पाल, राजेश गुप्ता, बंटी, अरूप मजूमदार और महिला मंडल से पल्लवी, मधु, ज्योति, संजना सहित अन्य सेवादारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
