XLRI जमशेदपुर में नैतिकता और सतत विकास पर ‘महामंथन’: 9 जनवरी से जुटेगा वैश्विक दिग्गजों का जमावड़ा

Spread the love

जमशेदपुर:देश का प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआइ जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, एक बार फिर वैश्विक स्तर के वैचारिक विमर्श का केंद्र बनने जा रहा है। जे.आर.डी. टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स के तत्वावधान में आगामी 9 से 11 जनवरी 2026 तक एक्सएलआरआइ परिसर में ‘तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय “व्यवसाय और नेतृत्व की पुनर्कल्पना: नैतिकता, सततता और जिम्मेदार विकास का भविष्य” रखा गया है।

वैश्विक नेतृत्व और नैतिकता पर केंद्रित होगा संवाद

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य दुनिया भर के शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के शीर्ष नेताओं और शोधकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करना है। आज के बदलते दौर में व्यवसाय और नेतृत्व के स्वरूप को कैसे अधिक नैतिक और जिम्मेदार बनाया जाए, इस पर गंभीर मंथन किया जाएगा।सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित होगा।नेतृत्व की नई परिभाषाएं जो केवल मुनाफे तक सीमित न हों।कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का भविष्य के समाज और व्यावसायिक नैतिकता पर प्रभाव। पृथ्वी-केंद्रित मॉडल जो पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाए रखे। कॉर्पोरेट गवर्नेंस में नैतिक ढांचे की मजबूती।

सम्मेलन के मुख्य आकर्षण:

वैश्विक स्तर के नैतिकता एवं नेतृत्व विशेषज्ञों द्वारा मुख्य भाषण। दुनिया भर के शोधकर्ताओं द्वारा मानव-केंद्रित नेतृत्व और जिम्मेदार गवर्नेंस पर शोध पत्रों का वाचन। नैतिकता आधारित प्रबंधन पद्धतियों पर केंद्रित कार्यशालाएं और पैनल चर्चाएं।सततता, समानता और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर गहन संवाद।

समय और कार्यक्रम की रूपरेखा:

कार्यक्रम का शुभारंभ 9 जनवरी 2026 शाम 4:30 बजे होगा और समापन 11 जनवरी 2026 दोपहर 1:00 बजे।

जिम्मेदार प्रबंधन की ओर एक कदम

एक्सएलआरआइ हमेशा से अपनी जिम्मेदार प्रबंधन शिक्षा के लिए जाना जाता है। यह सम्मेलन भावी नेतृत्व में नैतिक चेतना विकसित करने की संस्थान की दीर्घकालिक भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करेगा। संस्थान ने उद्योग जगत के पेशेवरों और शिक्षाविदों को इस परिवर्तनकारी संवाद का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है।

More From Author

सरायकेला: खुद ‘बीमार’ हुई 108 एम्बुलेंस; मरीज को लाने गई गाड़ी रास्ते में हुई खराब, दूसरी एम्बुलेंस ने खींचकर पहुंचाया अस्पताल

धालभूमगढ़: नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; हाथ पर लिखा है ‘D + L’, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.