
धालभूमगढ़ :जमशेदपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कानस गांव में शनिवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 16 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी का शव गांव के समीप पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है और कई तरह की चर्चाएं बाजार में गर्म हैं।
सुबह पेड़ से लटका मिला शव, गांव में हड़कंप
मृतका धीबर समाज की रहने वाली थी। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने पेड़ से किशोरी का शव लटका देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
हाथ पर लिखा ‘D + L’ बना रहस्य
पुलिस की शुरुआती जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। मृतका के हाथ पर “D + L” लिखा हुआ पाया गया है। यह कोड वर्ड क्या है और इसका किशोरी की मौत से क्या संबंध है, पुलिस अब इसकी गुत्थी सुलझाने में लगी है। हाथ पर लिखे अक्षरों को देखते हुए प्राथमिक तौर पर इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किशोरी किसके संपर्क में थी और इन अक्षरों का उसके जीवन में क्या महत्व था।
गुमसुम रहती थी किशोरी
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से किशोरी के व्यवहार में बदलाव आया था। वह काफी शांत और गुमसुम रहने लगी थी। हालांकि, उसने कभी किसी से अपनी परेशानी साझा नहीं की। ग्रामीणों और परिजनों को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेगी।
क्या कहती है पुलिस?
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग स्वयं इस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया मामला बेहद संवेदनशील है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाथ पर लिखे ‘D + L’ समेत सभी संभावित पहलुओं (प्रेम प्रसंग, मानसिक तनाव या अन्य) की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।”
इलाके में तनाव और सन्नाटा
घटना के बाद से कानस गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने के लिए किशोरी के मोबाइल डिटेल्स और सहेलियों से भी पूछताछ कर सकती है। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।
