धालभूम के नए एसडीओ बने IAS अर्नव मिश्रा: पदभार ग्रहण कर DC से की मुलाकात; पारदर्शिता और जनहित को बताया प्राथमिकता

Spread the love

जमशेदपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के युवा अधिकारी अर्नव मिश्रा ने शुक्रवार को धालभूम अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी नई प्रशासनिक पारी की शुरुआत जनहित और पारदर्शिता के संकल्प के साथ की है।

डीसी से शिष्टाचार मुलाकात और नववर्ष की बधाई

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थापित एसडीओ अर्नव मिश्रा ने जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। चूंकि साल का पहला सप्ताह है, इसलिए उन्होंने उपायुक्त को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने अर्नव मिश्रा को उनके नए और महत्वपूर्ण दायित्व के लिए बधाई दी। उपायुक्त ने युवा आईएएस अधिकारी को प्रशासनिक गुर सिखाते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सुनना।प्रशासनिक कार्यों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखना।अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाना।

प्रशासन की प्रभावी उपस्थिति पर जोर

उपायुक्त ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन त्वरित गति से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुमंडल प्रशासन की उपस्थिति धरातल पर दिखनी चाहिए ताकि आम नागरिकों का भरोसा सिस्टम पर और मजबूत हो सके।

विकास कार्यों को मिलेगी नई गति

अर्नव मिश्रा के पदभार संभालने के साथ ही प्रशासनिक हलकों में काफी सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है। 2023 बैच के अधिकारी होने के नाते उनसे यह उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र के विकास कार्यों में नई ऊर्जा और तकनीकी सोच का संचार होगा।पेंडिंग पड़े राजस्व और अनुमंडल स्तर के मामलों का समयबद्ध निष्पादन होगा।आम नागरिकों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

प्रशासनिक हलकों में चर्चा

अर्नव मिश्रा की छवि एक कर्तव्यनिष्ठ और ऊर्जावान अधिकारी की रही है। उनके आने से धालभूम अनुमंडल में विकास की गति तेज होने और प्रशासनिक कसावट आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

More From Author

मानवता की मिसाल: नए साल की कड़कड़ाती रात सड़कों पर उतरे जमशेदपुर के जज; ठिठुरते गरीबों को ओढ़ाया ‘न्याय का कंबल’

जमशेदपुर: बीपीएल कोटा एडमिशन पर मचा ‘शिक्षा संग्राम’; सरकार और स्कूल प्रबंधन आमने-सामने, कोर्ट जाने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.