जमशेदपुर: सोनारी में विवाहिता ने लगाई फांसी, पति फरार; परिजनों ने हत्या का आरोप लगा पोस्टमार्टम रोका

Spread the love

जमशेदपुर: लौहनगरी के सोनारी थाना अंतर्गत पंचवटी नगर रोड नंबर-2 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ सलोनी मुखी नामक एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से ही मृतका का पति उमंग मुखी और ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

शादी के बाद से ही गुमसुम रहती थी सलोनी

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सलोनी की शादी साल 2022 में उमंग मुखी के साथ आपसी रजामंदी से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही सलोनी काफी शांत और गुमसुम रहने लगी थी। मानसिक तनाव या अन्य कारणों से वह पिछले कई महीनों से अपनी बड़ी बहन के घर पर ही रह रही थी।

सोने गई थी, सुबह फंदे से झूलता मिला शव

परिजनों ने बताया कि बीती रात सलोनी सामान्य रूप से खाना-पीना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी। शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक कमरा नहीं खुला, तो परिजनों ने खिड़की से झाँककर देखा। अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए; सलोनी का शव पंखे के सहारे फंदे से झूल रहा था।

पति के फरार होने से उपजा आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन, इसी बीच मृतका के पति उमंग मुखी के घर से फरार होने की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया और अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है, या सलोनी को इसके लिए मजबूर किया गया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक पति उमंग मुखी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

वर्तमान में सोनारी थाना पुलिस परिजनों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और समय का पता चल सकेगा।

More From Author

जमशेदपुर: बीपीएल कोटा एडमिशन पर मचा ‘शिक्षा संग्राम’; सरकार और स्कूल प्रबंधन आमने-सामने, कोर्ट जाने की तैयारी

मानगो: नगर निगम चुनाव की सरगर्मी के बीच ‘आरक्षण’ और ‘ट्रैफिक’ बना मुद्दा; प्रमाणपत्र न मिलने से उम्मीदवार परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.