चाईबासा: कोहरे के कारण जयंती ब्रिज पर दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, बिहार के चालक की दर्दनाक मौत

Spread the love

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में घने कोहरे और रफ्तार का जानलेवा संगम देखने को मिला है। शनिवार की सुबह चाईबासा-हाता मुख्य सड़क पर स्थित जयंती ब्रिज के समीप दो मालवाहक ट्रक आपस में टकरा गए। इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

जोरदार टक्कर से दहल गया इलाका

हादसा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ जब पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण सहम गए और आनन-फानन में घरों से बाहर निकल आए। घटनास्थल पर दोनों भारी वाहनों के पुर्जे और कांच सड़क पर बिखर गए, जिससे काफी देर तक आवागमन भी प्रभावित रहा।

छपरा निवासी चालक की मौत

दुर्घटना में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की पहचान 45 वर्षीय विजय कुमार राय के रूप में हुई है। वे बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार कोलकाता से ट्रक में माल लादकर चाईबासा खाली करने आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई।

हादसे की मुख्य वजह: रफ्तार और कम विजिबिलिटी

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) बहुत कम थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। पुल के समीप मुड़ते समय कोहरे के कारण चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए और यह भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें चालक बुरी तरह फंस गया था।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को वाहन से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

जमशेदपुर की सड़कों पर उतरे ‘यमराज’: बिना हेलमेट वालों को दी चेतावनी, बोले “नियम तोड़ोगे तो साथ ले जाऊंगा”

बंडामुंडा में मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, हावड़ा-मुंबई रूट की ‘ज्वाइंट लाइन’ पर ट्रेनों का परिचालन ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.