जमशेदपुर के अक्षत सरकार ने ‘अमेज़न AWS इनोवेट एक्स’ में जीता गोल्ड,60 हजार छात्रों को पछाड़ बने ग्लोबल विनर

Spread the love

जमशेदपुर: स्टील सिटी जमशेदपुर के होनहार विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। टेल्को निवासी और कक्षा आठवीं के छात्र अक्षत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ‘अमेज़न एडब्ल्यूएस इनोवेट एक्स’ की जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार जीतकर वैश्विक स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

60,000 वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के बीच मारी बाजी

अमेज़न एडब्ल्यूएस इनोवेट एक्स दुनिया का एक मशहूर इनोवेशन एक्सेलरेटर है, जो युवा इनोवेटर्स को असल दुनिया की जटिल बिजनेस चुनौतियों को पहचानने और टेक्नोलॉजी के जरिए उनका समाधान ढूंढने का मंच प्रदान करता है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में दुनिया भर से 60,000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अक्षत के प्रोजेक्ट ने पहला स्थान प्राप्त कर शहर और देश का मान बढ़ाया है।

क्या है अक्षत का ‘विनिंग मॉडल’?

अक्षत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ई-कॉमर्स कंपनियों (जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट) के लिए ‘ऑनलाइन फ्रॉड रिटर्न’ का पता लगाने के लिए एक एडवांस्ड एआई-बेस्ड मॉडल तैयार किया है। ई-कॉमर्स कंपनियां अक्सर गलत या फर्जी प्रोडक्ट रिटर्न के कारण करोड़ों के नुकसान का सामना करती हैं। अक्षत के मॉडल ने एआई, डेटा एनालिसिस और बिजनेस ऑपरेशन्स की गहरी समझ का इस्तेमाल करते हुए इस नुकसान को कम करने का एक व्यावहारिक तरीका दिखाया।हजारों सबमिशन के बीच अक्षत का मॉडल अपनी मौलिकता और असल दुनिया में लागू होने की क्षमता की वजह से सबसे अलग रहा।

जजों ने की ‘विज़न’ की तारीफ

अंतरराष्ट्रीय जजों के पैनल ने अक्षत के आइडिया की स्पष्टता और उनके विज़न की जमकर सराहना की। जजों ने अपने तारीफ भरे नोट में विशेष रूप से उल्लेख किया कि स्कूलिंग के इस शुरुआती स्टेज पर एडवांस्ड एआई कॉन्सेप्ट्स की इतनी मजबूत समझ और उन्हें असरदार तरीके से लागू करने की काबिलियत बहुत कम देखने को मिलती है।

जमशेदपुर में खुशी की लहर

अक्षत की इस बड़ी जीत से उनके परिवार और टेल्को क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। जानकारों का मानना है कि अक्षत द्वारा विकसित यह ‘स्केलेबल मॉडल’ भविष्य में बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

More From Author

NH-320D पर भाजपा का फूटा गुस्सा: धूल और बदहाली के खिलाफ आनंदपुर में एक घंटे तक सड़क जाम; एनएचएआई को दी कड़ी चेतावनी

पश्चिमी सिंहभूम की चित्रा साहा ने रचा इतिहास: राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीता रजत पदक; जिले को मिला पहला नेशनल मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.