
जमशेदपुर:लौहनगरी के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टुईलाडूंगरी में गुरुवार को अपराधियों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए भारी तांडव मचाया। हथियारबंद अपराधियों के एक बड़े गिरोह ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
घेराबंदी कर सरबजीत सिंह पर बरपाया कहर
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। अचानक 20 से 22 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने सरबजीत को घेर लिया। हमलावरों के पास लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे। सरबजीत को संभलने का मौका तक नहीं मिला और अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
सुखराज पर लगा भीड़ जुटाने का आरोप; गाड़ियों में तोड़फोड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों का यह जत्था हिंदूबस्ती निवासी सुखराज के नेतृत्व में आया था। हमला करने के बाद भी अपराधियों का मन नहीं भरा और उन्होंने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने वहां खड़ी दो कारों के शीशे चकनाचूर कर दिए और चिल्लाते हुए फरार हो गए। अपराधियों के खुलेआम हथियार लहराने से स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर हो गए।
एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर घायल सरबजीत सिंह को उठाया और आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस की सक्रियता और जांच
सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस दलबल के साथ टुईलाडूंगरी पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और टूटी हुई गाड़ियों तथा साक्ष्यों को एकत्र किया।पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि सुखराज और उसके साथ आए अन्य 20 हमलावरों की पहचान की जा सके। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए टुईलाडूंगरी और हिंदूबस्ती के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
वर्चस्व या रंजिश?
फिलहाल इस हमले के पीछे के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसे पुरानी रंजिश या इलाके में वर्चस्व की लड़ाई मानकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
