
जमशेदपुर: लौहनगरी के डॉग लवर्स के लिए साल का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित आयोजन शुरू हो गया है। जमशेदपुर केनेल क्लब द्वारा आयोजित 79वीं, 80वीं और 81वीं वार्षिक चैंपियनशिप डॉग शो का शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में भव्य उद्घाटन हुआ। 9 से 11 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से विभिन्न नस्लों के शानदार कुत्ते हिस्सा ले रहे हैं।
टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक टी. वी. नरेंद्रन ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उद्घाटन के दौरान प्रशिक्षित डॉग्स ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर टीवी नरेंद्रन ने कहा जमशेदपुर के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ इतने उच्च स्तरीय डॉग शो का आयोजन होता है। टाटा स्टील निरंतर ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करती है, जो शहर की जीवंतता और पशु प्रेम को दर्शाते हैं।
326 प्रतियोगी और 43 दुर्लभ नस्लें
इस वर्ष का चैंपियनशिप शो काफी भव्य है। प्रतियोगिता में कुल 326 कुत्तों ने पंजीकरण कराया है, जो 43 विभिन्न नस्लों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तिब्बती मास्टिफ, चाउ-चाउ, डोगो अर्जेंटिनो और इंग्लिश सेटर जैसी दुर्लभ नस्लें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इस बार भारतीय नस्लों जैसे कारवां हाउंड, कंबाई, मुधोल हाउंड, पश्मी और राजा पालयम को भी विशेष मंच दिया गया है।
आयोजन के चार मुख्य आकर्षण
तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में चार प्रमुख श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
आज्ञाकारिता परीक्षण : जहाँ डॉग्स की अनुशासन और ट्रेनिंग की परीक्षा हो रही है।
लैब्राडोर रिट्रीवर स्पेशलिटी शो: इस लोकप्रिय नस्ल के लिए विशेष प्रतियोगिता।
बीगल स्पेशलिटी शो: बीगल प्रेमियों के लिए एक समर्पित मंच।
सभी नस्लों का चैंपियनशिप शो : इसमें सर्वश्रेष्ठ नस्ल का चुनाव होगा।
जमशेदपुर के ‘पेट्स’ और प्रशिक्षकों को विशेष सम्मान
इस वर्ष जमशेदपुर केनेल क्लब ने स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए खास व्यवस्था की है।जमशेदपुर के पालतू कुत्तों के बीच विशेष मुकाबला होगा, जिसमें शीर्ष 8 कुत्तों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया जाएगा।बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ‘सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रशिक्षक’ और ‘आरक्षित सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक’ को भी सम्मानित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक
शो की पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एफसीआई प्रमाणित अंतरराष्ट्रीय जजों की टीम बुलाई गई है। ये निर्णायक विश्व डॉग शो का अनुभव रखते हैं और विभिन्न नस्लों की बारीकियों को परखने में माहिर माने जाते हैं।
