
जमशेदपुर: झारखंड के युवाओं के लिए साल 2026 की शुरुआत बड़ी खुशखबरी के साथ हुई है। शुक्रवार, 9 जनवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय (गोलमुरी) परिसर में भव्य ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला’ का आयोजन किया गया। इस मेले ने पिछले चार वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहाँ 2500 से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
4 साल का रिकॉर्ड टूटा: 27 दिग्गज कंपनियां ले रही हैं इंटरव्यू
यह आयोजन पिछले चार साल में शहर का सबसे बड़ा रोजगार मेला साबित हुआ है। इससे पहले साल 2022 में 1800 पदों के लिए मेला लगा था, लेकिन इस बार का आंकड़ा 2504 वैकेंसी तक पहुँच गया है। मेले में कुल 27 कंपनियों ने शिरकत की, जिनमें जमशेदपुर की 23 प्रमुख कंपनियां, रांची की 2 कंपनियां ,पुणे और चेन्नई की एक-एक बड़ी कंपनी।
विदेश में नौकरी: दुबई जाने का सुनहरा अवसर
इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण सात समंदर पार नौकरी पाने का अवसर रहा। युवाओं को केवल झारखंड या भारत में ही नहीं, बल्कि दुबई में भी करियर बनाने का मौका मिल रहा है। दुबई की कंपनियों द्वारा प्लंबर, टाइल्स मेसन और पाइप फिटर जैसे तकनीकी पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है।
8वीं पास से लेकर एमबीए तक के लिए विविध पद
रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदों का विस्तृत वर्गीकरण देखा गया:
तकनीकी पद: सीएनसी/वीएनसी ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मशीन ऑपरेटर और मैकेनिकल इंजीनियर।
प्रोफेशनल पद: डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, एचआर एग्जीक्यूटिव, आईटी एग्जीक्यूटिव और एमआईएस एग्जीक्यूटिव।
अन्य पद: शिक्षक, सिक्योरिटी गार्ड, फील्ड ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, ड्राइवर और एलआईसी एजेंट।
वेतन और आयु सीमा: सबको समान अवसर
नियोजन विभाग ने इस मेले को समावेशी बनाने के लिए आयु और वेतन के मापदंड काफी आकर्षक रखे हैं।18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के अनुभवी लोग भी हिस्सा ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹11,000 से लेकर ₹35,000 प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।अधिकांश कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों को भर्ती में समान प्राथमिकता दी जा रही है।
नियोजन पदाधिकारी का संदेश
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस विशाल मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं के कौशल को सही मंच प्रदान करना और बेरोजगारी दर को कम करना है। सुबह से ही काउंटर पर निबंधन और इंटरव्यू की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही।
