
जमशेदपुर: लौहनगरी के साकची स्थित प्रतिष्ठित पीपल्स एकेडमी स्कूल के छात्र अब पारंपरिक ब्लैकबोर्ड की जगह डिजिटल स्क्रीन पर पढ़ाई करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अरीज मरीन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेस ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विद्यालय में एक हाई-टेक स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया है।
डिजिटल तकनीक से निखरेगा छात्रों का भविष्य
इस स्मार्ट क्लास के शुरू होने से विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग की शिक्षा से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जटिल विषयों को ग्राफिक्स, एनिमेशन और वीडियो के जरिए आसान बनाना है, जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता में गुणात्मक सुधार होगा।
स्मार्ट क्लास की आधुनिक सुविधाएं
अरीज मरीन द्वारा तैयार की गई इस क्लास में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं जिसमे डिजिटल स्मार्ट बोर्ड: इंटरैक्टिव बोर्ड के जरिए शिक्षक अब विषयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे,ऑडियो-विजुअल सिस्टम: आधुनिक साउंड सिस्टम और विजुअल उपकरणों से पढ़ाई रोचक और प्रभावी बनेगी, ई-लर्निंग कंटेंट: डिजिटल लाइब्रेरी और ई-लर्निंग संसाधनों की उपलब्धता से छात्रों को वैश्विक स्तर की जानकारी मिलेगी।
समाज के विकास के प्रति प्रतिबद्धता: दिनु दे
स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के अवसर पर अरीज मरीन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेस के मैनेजर दिनु दे ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना हमारी कंपनी की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। हमारा मानना है कि जब तकनीक और शिक्षा का मिलन होता है, तो समाज का सर्वांगीण विकास होता है। भविष्य में भी हम इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के माध्यम से जमशेदपुर के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।
स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार
विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन समिति ने इस सराहनीय पहल के लिए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में इस तरह की आधुनिक सुविधाएं किसी मील के पत्थर से कम नहीं हैं। स्थानीय अभिभावकों ने भी इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे गरीब तबके के बच्चों को भी कॉन्वेंट स्कूलों जैसी डिजिटल शिक्षा मिल सकेगी।
