
सोनुवा: अपनी मांगों को लेकर कुड़मी समाज द्वारा चलाए जा रहे ‘रेल टेका’ आंदोलन के तहत सोनुवा स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारी रेल पटरी पर डटे हुए हैं। दोपहर 2:30 बजे तक आंदोलनकारी ट्रैक खाली करने को तैयार नहीं थे, जिसके कारण रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
प्रशासन की अपील बेअसर, सेंट्रल कमेटी के आदेश का इंतजार
सोनुवा स्टेशन पर तैनात सदर चाईबासा के एसडीपीओ बहामनी टूटी और थाना प्रभारी शशिबाला भेंगरा लगातार आंदोलनकारियों से बातचीत कर ट्रैक खाली करने का आग्रह कर रहे हैं। अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि इस आंदोलन से आम रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इसी क्रम में, सोनुवा सीओ अनुज टेटे और बीडीओ सोमनाथ उराँव ने भी आंदोलनकारियों से मानवीय आधार पर जल्द से जल्द आंदोलन समाप्त करने की अपील की।हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक कि कुड़मी समाज की सेंट्रल कमेटी से कोई अगला आदेश नहीं आ जाता। उनका कहना है कि वे सेंट्रल कमेटी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और केवल उन्हीं के आदेश पर आंदोलन खत्म करेंगे।रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों के डटे रहने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों के बीच गतिरोध जारी है।