
जमशेदपुर। कुशवाहा संघ जमशेदपुर द्वारा आयोजित वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज रविवार को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस समागम में न केवल झारखंड, बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से समाज के लगभग 6500 लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाना और नई पीढ़ी को शिक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।
दिग्गज नेताओं और प्रबुद्ध जनों का हुआ जमावड़ा
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित रहे। उनके साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, सरायकेला डीएसपी रमेश कुमार और राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह समेत कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
“शिक्षा ही तरक्की की एकमात्र कुंजी”: समाज का आह्वान
कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्ध वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए ‘शिक्षा’ को सबसे महत्वपूर्ण हथियार बताया। अतिथियों ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाएं, क्योंकि शिक्षित समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
प्रतिभाओं का सम्मान और सांस्कृतिक छटा
कुशवाहा संघ ने इस मंच का उपयोग समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया। विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।खेल प्रतियोगिताओं में विजयी रहे 36 बच्चों और महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।स्थानीय कलाकारों और नन्हे बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
वैवाहिक पंजीकरण और स्वास्थ्य जांच की विशेष पहल
यह मिलन समारोह केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें सामाजिक सरोकार के दो महत्वपूर्ण कार्य भी हुए।समारोह के दौरान 52 युवक-युवतियों का वैवाहिक पंजीकरण किया गया, जो समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों को सुगम बनाने की एक बड़ी पहल है। लगभग 200 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई, जहाँ विशेषज्ञों ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए।
संगठित समाज, मजबूत नींव
कुशवाहा संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भक्त और सचिव रामकुमार सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज के बिखरे हुए लोग एक सूत्र में बंधते हैं। मनोरंजन के लिए बच्चों के लिए आधुनिक झूले और सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई थी, जिसका हजारों लोगों ने आनंद लिया।
सफल आयोजन में इनकी रही मुख्य भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अतुल आनंद, नवल किशोर प्रसाद, आशा वर्मा, अनूप सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार और कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। मंच का कुशल संचालन अनूप कुमार सिंह ने किया।
