राजनगर: पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी सुशील रमाडी के घर पुलिस ने चिपकाया ‘इश्तेहार’, आत्मसमर्पण न करने पर होगी कुर्की

Spread the love

राजनगर : सरायकेला-खरसावां जिले की राजनगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक गंभीर मामले में नामजद फरार आरोपी के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से कानून को चकमा दे रहे आरोपी सुशील रमाडी के घर पर पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार इश्तेहार चस्पा कर उसे अंतिम चेतावनी दी है।

बरसा साई गांव में पुलिस की दबिश

सोमवार को राजनगर पुलिस की एक विशेष टीम थाना क्षेत्र के बरसा साई गांव पहुंची। पुलिस ने आरोपी सुशील रमाडी के घर के बाहर ढोल बजाकर और ग्रामीणों की मौजूदगी में न्यायालय के आदेश को पढ़कर सुनाया। इसके बाद घर की दीवार पर इश्तेहार चस्पा किया गया। यह कार्रवाई आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए न्यायालय की एक विधिवत प्रक्रिया का हिस्सा है।

“हाजिर हो, वरना घर की होगी कुर्की”

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि सुशील रमाडी निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी।

कानून की पकड़ से नहीं बचेगा आरोपी: सचिता मुर्मू

कारवाई का नेतृत्व कर रही राजनगर थाने की एएसआई सचिता मुर्मू ने बताया कि आरोपी सुशील रमाडी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर मामला दर्ज है।
आरोपी लगातार फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। न्यायालय के आदेशानुसार आज इश्तेहार की तामिला कराई गई है। पॉक्सो जैसे संवेदनशील मामलों में पुलिस किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगी। कानून से भागने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।” – सचिता मुर्मू, एएसआई

गांव में चर्चा, पुलिस की सख्त चेतावनी

इस कार्रवाई के बाद बरसा साई गांव और आसपास के क्षेत्रों में खलबली मच गई है। पुलिस की इस सक्रियता ने यह संदेश दिया है कि महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों में फरार अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। राजनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहे हैं और कुर्की की प्रक्रिया को जल्द ही अंजाम दिया जाएगा।

More From Author

चांडिल: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का महामंथन; बिहार, बंगाल और ओडिशा पुलिस संगठनों को एक मंच पर लाने की तैयारी

राष्ट्रीय युवा दिवस: जमशेदपुर में ‘लाइव डेमो’ से युवाओं ने सीखे जीवन बचाने के मंत्र; गोल्डन आवर में ‘पुनर्जीवन’ देने की मिली ट्रेनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.