
कोवाली: पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेंगाम हाट में रविवार शाम एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई। हाट (बाजार) से चोरी हुए चार माह के मासूम बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष झूमा रानी मंडल को गिरफ्तार किया है।
20 रुपये का लालच और मासूम का अपहरण
घटना रविवार शाम की है, जब रांगामाटिया केंदुआ निवासी प्रतिमा सरदार अपने चार माह के बेटे और अपनी बड़ी बेटी के साथ ढेंगाम हाट आई थी। प्रतिमा ने अपने बेटे को अपनी बेटी की गोद में छोड़ा और खुद कुछ सामान लेने थोड़ी दूर चली गई। इसी दौरान आरोपी महिला झूमा रानी मंडल वहां पहुंची और मासूम बच्ची को बातों में उलझा लिया।आरोपी महिला ने बच्ची को 20 रुपये का नोट थमाया और कहा कि वह जाकर अपने लिए कुछ खाने का सामान ले आए, तब तक वह बच्चे को संभालती है। बच्ची जैसे ही दुकान की ओर गई, महिला बच्चे को लेकर वहां से चंपत हो गई। जब बच्ची वापस लौटी, तो वहां न तो उसका भाई था और न ही वह महिला।
हाट में मचा हड़कंप, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
प्रतिमा सरदार को जब बच्चे के गायब होने की सूचना मिली, तो पूरे हाट में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कोवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व गुप्तचरों की मदद से संदिग्ध महिला की तलाश तेज की। पुलिस की तत्परता का नतीजा रहा कि आरोपी झूमा रानी मंडल को धर दबोचा गया और उसके पास से गायब बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
एक राजनीतिक दल (भाजपा महिला मोर्चा) की मंडल अध्यक्ष के रूप में झूमा रानी मंडल की पहचान होने के बाद यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी महिला ने यह अपहरण क्यों किया? क्या वह किसी बच्चा चोर गिरोह का हिस्सा है या इसके पीछे कोई और व्यक्तिगत कारण है।
बच्चे को पाकर छलक उठे मां के आंसू
पुलिस ने बरामदगी के बाद बच्चे को उसकी मां प्रतिमा सरदार को सौंप दिया। अपने जिगर के टुकड़े को दोबारा सीने से लगाकर मां की आंखों से आंसू छलक पड़े। ग्रामीणों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
