
सरायकेला : आगामी दशहरा और दुर्गा पूजा को देखते हुए सरायकेला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में जिला बल, JAP (झारखंड आर्म्ड पुलिस) और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों ने हिस्सा लिया।
आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास
मॉक ड्रिल के दौरान त्योहारों के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित आपात स्थितियों और उपद्रव की घटनाओं से निपटने का अभ्यास कराया गया। जवानों को भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और त्वरित प्रतिक्रिया देने की विशेष ट्रेनिंग दी गई।अभ्यास के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सभी जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।
त्योहारों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना
पुलिस का कहना है कि इस मॉक ड्रिल का मकसद त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारी को परखना है, ताकि दशहरा और दुर्गा पूजा के दौरान जिला भर में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।