
मनोहरपुर: मनोहरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित चिड़िया थाना क्षेत्र के टीमरा रोड में शनिवार दोपहर दो बाइकों की भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें तुरंत मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायल हुए युवक
इस दुर्घटना में घायल हुए युवकों की पहचान रोवाम निवासी 20 वर्षीय सुनील गोप, जराइकेला निवासी 38 वर्षीय सुकरा भूमिज, और 22 वर्षीय लक्ष्मी नारायण महतो के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, इसी बाइक पर सवार 19 वर्षीय मोकड़ो चम्पीया को मामूली चोटें आई हैं।
कैसे हुआ हादसा
घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोकड़ो चम्पीया ने बताया कि वह और सुनील एक बाइक पर सवार होकर रोवाम से मनोहरपुर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक, जिस पर सुकरा भूमिज और लक्ष्मी नारायण महतो सवार थे, से उनकी सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा टीमरा गांव के पास हुआ।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को तत्काल रेफर किया गया है। वहीं, चिड़िया थाना पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुट गई है।