
जमशेदपुर: साकची स्थित ऐतिहासिक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) के जीर्णोद्धार कार्य ने शनिवार को एक नया आध्यात्मिक मोड़ लिया। मंदिर के भव्य गोपुरम (प्रवेश द्वार) के शीर्ष पर पांच सुंदर कलशों की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। अनुष्ठान के दौरान श्री दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ और सुंदरकांड का संगीतमय गायन किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा।
केबुल कंपनी के पुनरुद्धार के लिए संकल्प
मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को गति देने के साथ-साथ इस धार्मिक आयोजन का एक विशेष उद्देश्य केबुल कंपनी के पुनरुद्धार के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करना भी था। विधायक सरयू राय और उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की कि कंपनी के भविष्य से जुड़ी अड़चनें समाप्त हों और हजारों परिवारों के लिए खुशहाली के रास्ते खुलें।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ पूजन
शनिवार सुबह विद्वान पंडित विनोद पांडेय के सानिध्य में पूजन प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्य यजमान सरयू राय ने माँ काली, हनुमान जी, गणेश जी और भगवान लक्ष्मी नारायण की विधि-विधान से पूजा की। सर्वप्रथम विश्व शांति के लिए शांतिपाठ किया गया, जिसके बाद संकल्प दिलाया गया। इसके उपरांत गौरी-गणेश, वरुण, नवग्रह, मात्रिका और काली देवी का पूजन संपन्न हुआ। पंडित पांडेय ने श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ किया, जिसके बाद हवन और महाआरती की गई। तत्पश्चात मंदिर के गोपुरम पर कलशों की स्थापना की गई।
गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस आध्यात्मिक समागम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंभू सिंह, शिव शंकर सिंह, अशोक गोयल, आशुतोष राय, अमरप्रीत सिंह काले, अभिषेक भालोटिया, अविनाश सिंह राजा, अभिषेक काबरा, आफताब सिद्दीकी, अजय भालोटिया, शंकर लाल गुप्ता, हरे राम सिंह और अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।
प्रसाद वितरण और जीर्णोद्धार की अपील
पाठ और हवन के उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच भोग (प्रसाद) का वितरण किया गया। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि बिड़ला मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य निरंतर जारी है और इस कार्य से आमजन को जोड़ने के लिए समय-समय पर ऐसे अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।
