आदित्यपुर: रंगदारी न देने पर ठेकेदार के भाई पर फायरिंग और चापड़ से हमला; कुख्यात अपराधी राहुल पंडित गिरफ्तार, हथियार बरामद

Spread the love

आदित्यपुर/सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शर्मा बस्ती में शुक्रवार को हुई हिंसक वारदात के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल पंडित (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल देशी पिस्तौल और अन्य सामान बरामद किया है। रविवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

रंगदारी को लेकर किया जानलेवा हमला

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि ओल्ड विद्युत नगर निवासी राहुल पंडित अपने सहयोगी सुजीत शर्मा और अन्य के साथ शर्मा बस्ती पहुंचा था। वहां उन्होंने स्थानीय निवासी और रेलवे ठेकेदार के भाई दीपक मिश्रा से रंगदारी की मांग की। जब दीपक ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन पर चापड़ और गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दीपक के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है।

वाहनों में तोड़फोड़ और दहशत का माहौल

हमलावर इतने उग्र थे कि उन्होंने केवल दीपक पर ही हमला नहीं किया, बल्कि घर के बाहर खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया। आरोपियों ने वहां खड़े एक ट्रक,एक कार, और एक पल्सर बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दीपक के पिता ने पुलिस को बताया कि रंगदारी को लेकर उन्हें पहले भी धमकियां दी जा चुकी थीं।

रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। शनिवार की रात पुलिस ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर राहुल पंडित को धर दबोचा। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 01 देशी पिस्तौल,01 खोखा (कारतूस का) और 01 स्मार्ट फोन बरामद किया गया।

पुराना आपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार राहुल पंडित एक शातिर अपराधी है। वह इससे पहले भी हत्या जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस अब फरार आरोपी सुजीत शर्मा की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

छापेमारी टीम के सदस्य

इस सफल कार्रवाई में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में सुनील कुमार सिंह, जयराज कुमार सोनी, सुधाँसू कुमार, कमल यादव, राज कुमार सिंह, राघवेन्द्र कुमार सिंह और दीपक कुमार शामिल थे।

More From Author

जमशेदपुर: जैम एट स्ट्रीट में उमड़ा जनसैलाब; मस्ती, म्यूजिक और फिटनेस के रंग में डूबीं शहर की सड़कें

जमशेदपुर: ब्रह्मर्षि विकास मंच की कमान रामनारायण शर्मा के हाथ, मुकेश शर्मा बने महासचिव; समाज को एकजुट करने का लिया संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.