
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय भवन में रविवार को ब्रह्मर्षि विकास मंच, जमशेदपुर की एक महत्वपूर्ण आम सभा आयोजित की गई। इस सभा में संगठन के विस्तार और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें रामनारायण शर्मा को मंच का नया अध्यक्ष और मुकेश शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया है।
सर्वसम्मति से हुआ चयन
आम सभा में समाज के प्रबुद्ध जनों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नई नियुक्तियों की घोषणा होते ही उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उम्मीद जताई गई कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।
“अधूरे कार्यों को पूरा करना पहली प्राथमिकता”
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद रामनारायण शर्मा ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा ब्रह्मर्षि समाज के उत्थान और विकास से जुड़े जो भी कार्य अब तक अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। हमारा मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना और सभी को एक सूत्र में पिरोना है।
भटके हुए लोगों को वापस लाने की पहल
मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष ने समाज के वर्तमान हालातों पर जोर देते हुए कहा कि वैचारिक मतभेदों या किन्हीं कारणों से जो लोग समाज की मुख्यधारा से अलग हो गए हैं, उन्हें फिर से एकजुट करने का विशेष प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ‘संगठित समाज-सशक्त समाज’ का नारा देते हुए विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समाज की बड़ी भागीदारी
इस आम सभा के दौरान टेल्को और आसपास के क्षेत्रों से ब्रह्मर्षि समाज के सैकड़ों लोग जुटे। सभा में मौजूद वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, संस्कार और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी अपने विचार साझा किए। सभी सदस्यों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
