गम्हरिया। गम्हरिया क्षेत्र में रविवार को अचानक बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को घंटों भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना पूर्व सूचना के बिजली काटे जाने से क्षेत्र के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए। नर्सिंग होम और क्लिनिकों में मरीज गर्मी से बेहाल हो उठे।
बिना सूचना काटी गई बिजली
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे अचानक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। लोगों को लगा कि बिजली कुछ देर में आ जाएगी, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुई। इस बीच महालया और सोमवार से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा के मद्देनजर लोग अपने घरों और पूजा स्थलों की साफ-सफाई में जुटे थे, लेकिन बिजली गुल होने से सारे काम प्रभावित हो गए।
लोगों में आक्रोश
गर्मी में पानी की किल्लत और बिजली की अनुपस्थिति से लोग परेशान हो गए। कई जगह लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। उनका कहना है कि जब भी मेंटेनेंस का काम होता है, तो इसकी जानकारी अखबारों या अन्य माध्यमों से पहले दी जाती थी, लेकिन इस बार बिना किसी पूर्व सूचना के पावर कट कर दिया गया।
अधिकारियों से संपर्क विफल
घटना के बाद लोगों ने जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो विद्युत एसडीओ का फोन “नॉट रिचेबल” बताया गया। वहीं जेई ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के लिए लाइन काटी गई है।
पूजा की तैयारियों पर असर
पूरे क्षेत्र में महालया और दुर्गा पूजा की तैयारियों का जोश है। कलश स्थापना से पहले सफाई का कार्य बाधित होने पर लोगों में रोष और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि भविष्य में ऐसे मेंटेनेंस कार्य की पूर्व सूचना देकर ही बिजली काटी जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।