
जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित ‘नेचर जी अचीवर्स कप सीजन-3’ क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 24 और 25 जनवरी 2026 (शनिवार और रविवार) को गम्हरिया स्थित टीजीएस ग्राउंड में खेला जाएगा। मंगलवार को टूर्नामेंट से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए ‘टीम कैप्टन्स मीट’ का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सभी 12 टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया।
रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयार है मैदान
शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें शिरकत कर रही हैं। कैप्टन्स मीट के दौरान सभी टीम लीडर्स को मैच शेड्यूल, अंपायरिंग के कड़े नियमों और ‘फेयर-प्ले’ (खेल भावना) गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सीजन पिछले दोनों सीजन की तुलना में अधिक रोमांचक और यादगार साबित होगा।
प्रायोजकों का मिला मजबूत साथ
टूर्नामेंट की भव्यता को बढ़ाने में शहर के प्रमुख संस्थानों ने सहयोग दिया है जिसमे टाइटल स्पॉन्सर: नेचर जी ,सह-प्रायोजक: एमवीडी सिक्योरिटीज, सैटिन पिंक और आर्का जैन यूनिवर्सिटी ने साथ दिया है।
खेल भावना और एकता का संदेश
अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य केवल क्रिकेट खेलना नहीं, बल्कि मारवाड़ी समाज के युवाओं के बीच एकता, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज को खेल के माध्यम से जोड़ने का निरंतर प्रयास करता रहेगा।
इन सदस्यों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुगम सारायवाला, रवि गुप्ता, विजय सोनी, मनीष अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सुमन चौधरी, शिव चौधरी और अंशुल रिंगसिया सहित मंच के कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में आयोजन समिति ने सभी प्रायोजकों, प्रतिभागियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया।
