मानगो: समता नगर में 20 दिनों से बह रहा ‘लाखों लीटर’ पानी; पाइप फटने से आवागमन ठप, गंदगी के बीच रहने को मजबूर लोग

Spread the love

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। समता नगर स्थित गैस गोदाम के ठीक सामने पिछले 20 दिनों से विभाग की एक मुख्य पाइपलाइन फटी हुई है। इसके कारण प्रतिदिन लाखों लीटर शुद्ध पेयजल सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है, लेकिन विभाग अब तक कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।

तालाब में तब्दील हुई सड़क, आवागमन ठप

पाइप फटने के कारण गैस गोदाम के आसपास का पूरा इलाका जलजमाव की चपेट में है। पानी के लगातार बहाव ने सड़क को कीचड़ और गंदगी के ढेर में बदल दिया है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि स्थानीय निवासियों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। जलजमाव के कारण मुख्य रास्ता पूरी तरह ठप है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है।

विकास सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि विगत 20 दिनों से पानी की बर्बादी जारी है, लेकिन बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई सुध लेने नहीं आया।विकास सिंह ने मौके से ही मानगो नगर निगम और पेयजल विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर कड़ी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक तरफ गर्मी की आहट के साथ पानी की किल्लत शुरू हो रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही से लाखों लीटर पानी नाले में जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फटे हुए पाइप की अविलंब मरम्मत नहीं की गई, तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

निवासियों में भारी आक्रोश

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी संदीप शर्मा, शाहिद और अन्य लोगों ने बताया कि गंदगी और जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि केवल पाइप की मरम्मत ही नहीं, बल्कि जलजमाव से खराब हुई सड़क को भी दुरुस्त किया जाए।

More From Author

जमशेदपुर: ‘नेचर जी अचीवर्स कप सीजन-3’ का आगाज 24 जनवरी से, गम्हरिया के टीजीएस ग्राउंड में भिड़ेंगी 12 टीमें

विधायक संजीव सरदार ने सोहदा में टूसू कलाकारों का बढ़ाया उत्साह, श्रेष्ठ प्रतिमाएं हुईं सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.