
दुमका।दुमका पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआ गांव में घटित नानी–नतनी दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन कर आरोपी दामाद राजू सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पिताम्बर सिंह खेरवार ने पूरी घटना की जानकारी दी।घटना का सिलसिलाशुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आमचुआ गांव में 70 वर्षीय सोना बास्की और उसकी नतनी सोना मुर्मू की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुँचा और शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू किया।एसपी खेरवार ने बताया कि जांच में हत्या का कारण घरेलू विवाद सामने आया। मृतका सोना बास्की का कोई बेटा नहीं था। उसने अपनी नतनी सोना मुर्मू और उसके पति राजू सोरेन को घर जमाई बनाकर अपने साथ रखा था। लेकिन राजू सोरेन को काम–काज और पैसों को लेकर अक्सर घरवालों की डांट-फटकार और जलालत झेलनी पड़ती थी।
हत्या की रात क्या हुआ था?
घटना की रात राजू सोरेन अपनी पत्नी से नाराज़ था क्योंकि वह बिना बताए गांव में घूमने चली गई थी। गुस्से में उसने पत्नी पर लकड़ी के टुकड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पत्नी को बचाने के लिए बीच-बचाव करने आई उसकी ननिया सास सोना बास्की पर भी उसने ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्से में उसने अपनी ही पत्नी और नानी सोना बास्की को मौत के घाट उतार दिया।घटना के समय घर में छह महीने की मासूम बच्ची भी मौजूद थी, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित है। बच्ची को इस जघन्य कांड की कोई खबर नहीं थी और वह पूरी रात रोती रही।
क्या थी पारिवारिक पृष्ठभूमि?
नतनी सोना मुर्मू की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व काठीकुंड के जलुवा डूबा गांव निवासी राजू सोरेन से हुई थी। नानी सोना बास्की ने चूंकि कोई बेटा नहीं था, इसलिए बेटी-दामाद को घर जमाई बना लिया था।
पुलिस ने करवाई कर आरोपी को भेजा जेल
एसपी पिताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि आरोपी राजू सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है।उन्होंने कहा कि जिले में हाल के दिनों में लगातार कुछ जघन्य हत्याकांड सामने आए हैं। कुछ दिन पूर्व एक सनकी आशिक ने प्रेमिका के माता-पिता की हत्या कर दी थी और प्रेमिका व उसकी बहन को भी घायल कर दिया था। लेकिन दुमका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।