
धनबाद।धनबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस बाबत धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने रविवार को बरोरा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
अपराधी गिरफ्तार और 16 बाइक हुए बरामद
एसपी ने बताया कि बाघमारा पुलिस अनुमंडल के बरोरा और बाघमारा थाना की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी के कई मामलों का उद्भेदन हुआ है। पुलिस ने इस दौरान गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।पूछताछ के आधार पर अपराधियों की निशानदेही पर अब तक 16 चोरी की बाइक बरामद की जा चुकी हैं।
पुलिस गिरोह की पहुंच की कर रही जांच
एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि गिरोह के तार किन–किन राज्यों और स्थानों से जुड़े हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है और यह सफलता उसी का परिणाम है।आगे की कार्रवाईगिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस टीम गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।एसपी ने साफ किया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।