
पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह करीब सवा 7 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव निवासी गंगासागर टुडू (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए टाटा-पटमदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगासागर टुडू रोजाना की तरह सुबह अपनी बाइक पर जमशेदपुर के लिए निकले थे। उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था। इसी दौरान रांगामाटी से बालू लेकर आ रहा तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा गलत दिशा से आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक और चालक दोनों हाइवा के नीचे फंस गए और कई फीट तक घसीटे गए। युवक का सिर पूरी तरह कुचल गया जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन, ग्रामीण और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर टाटा-पटमदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई यात्री बसें रूट बदलकर गंतव्य की ओर रवाना हुईं।
प्रशासन मौके पर, वार्ता जारी
घटना की सूचना पर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग और लावा पंचायत के मुखिया कानूराम बेसरा घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक पदाधिकारी जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता कर रहे हैं ताकि स्थिति सामान्य हो सके।ग्रामीणों ने प्रशासन से मुख्य सड़क पर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। उनका कहना है कि बालू से लदा हाइवा अक्सर तेज रफ्तार से गुजरता है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने हाइवा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चालक हिरासत में
पुलिस ने घटनास्थल से हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।