
जमशेदपुर।ईस्ट सिंहभूम जिला शतरंज संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ के अध्यक्ष मुकुल बिनायक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सचिव नरेन्द्र कुमार तिवारी, जयंत कुमार भूईयां, चंदन कुमार प्रसाद, अनुप कुमार सिंह, कौशल कुमार झा, मनोज पांडे और चीरंजी लाल मौजूद रहे। बैठक में संघ के आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
नवंबर में नई कमेटी का गठन
बैठक में तय किया गया कि शतरंज संघ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन नवंबर माह के प्रथम सप्ताह तक कर लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। संघ ने स्पष्ट किया कि नई कमेटी के गठन के बाद जिले में शतरंज के विकास को और गति दी जाएगी तथा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
दिसंबर में रेटिंग टूर्नामेंट होगी आयोजित
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। टूर्नामेंट में जिले सहित राज्य और बाहर से भी कई प्रतिभागी खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन स्थल और अन्य तकनीकी पहलुओं को लेकर सचिव नरेन्द्र कुमार तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
18 अक्टूबर को एनुअल प्राइज नाइट
संघ ने यह भी घोषणा की कि एनुअल प्राइज नाइट का आयोजन 18 अक्टूबर की शाम 6 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर वर्षभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेलप्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई गई है।अध्यक्ष मुकुल बिनायक चौधरी ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए उन्हें आवश्यक संसाधन और अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संघ द्वारा प्रशिक्षण शिविर और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा।बैठक में सभी पदाधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को जमीनी स्तर पर प्रोत्साहित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इससे जुड़ सकें और जिले का नाम रोशन कर सकें।