जमशेदपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, लंबित मामलों के निष्पादन व त्योहार-चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

Spread the love

जमशेदपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक पीयुष पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पदाधिकारी और थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन और आगामी त्योहारों व चुनाव की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित पर चर्चा हुई।

लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे का निर्देश

एसएसपी ने बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कांड, वारंट और कुर्की का शीघ्र निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता का विश्वास तभी मजबूत होगा जब पुराने मामलों का निपटारा तेजी से हो। साथ ही फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर विशेष जोर देने की बात कही।

सत्यापन कार्यों की हुई समीक्षा

बैठक में पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की स्थिति की समीक्षा की गई। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सत्यापन कार्यों में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए और निर्धारित समयसीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।तकनीकी प्लेटफार्म के उपयोग पर जोरपुलिस अधिकारियों को CCTNS, ITSSO, iRAD, Dial-112, JOFS और eSakshaya जैसे आधुनिक तकनीकी प्लेटफार्म का बेहतर उपयोग करने का निर्देश दिया गया, ताकि अपराध नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

उपचुनाव व दुर्गा पूजा को लेकर मिला दिशा- निर्देश

बैठक में आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव और दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव और त्योहार के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

एसएसपी पीयुष पाण्डेय ने साफ किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि त्योहार और चुनाव दोनों संवेदनशील समय होते हैं, ऐसे में हर थाना क्षेत्र में पुलिस को सतर्क और अलर्ट मोड में रहना होगा।

More From Author

जमशेदपुर: जुस्को की कार्रवाई से परेशान झालमुढ़ी विक्रेता, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

ईस्ट सिंहभूम जिला शतरंज संघ की बैठक, नवंबर में नई कमेटी गठन और दिसंबर में रेटिंग टूर्नामेंट का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.