गम्हरिया में सड़क हादसे में महिला भिक्षुक की मौत, लोगों में आक्रोश

Spread the love

गम्हरिया। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत टाटा-कांड्रा मेन रोड पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छोटा गम्हरिया स्थित शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल के सामने सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे भटक रही महिला भिक्षुक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर इलाके में इधर-उधर घूमती रहती थी। उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार महिला कई दिनों से इसी क्षेत्र में भिक्षा मांगते और सड़कों पर भटकते हुए दिखाई देती थी।

सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सुबह-सुबह तेज रफ्तार में भारी वाहन गुजरते हैं। ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी के कारण इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और पर्याप्त ट्रैफिक व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। लोगों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार विभाग ठोस कदम नहीं उठाते, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे और निर्दोष लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे।

More From Author

एक्सएलआरआई में वार्षिक उत्पाद प्रबंधन सम्मेलन ‘ऑरोरा 3.0’ का सफल आयोजन

मुख्य संरक्षा आयुक्त ने टाटानगर स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण, सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.