
घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में स्थित आनंद मार्ग विद्यालय (महिला विभाग) में आज स्पिरिचुअलिस्ट्स स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स क्लब (SSAC), आनंद नगर के सहयोग से 11वाँ निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जन्मजात कटे होंठ, तालु (टाँगरा), मसूड़े और नासिका की राइनोप्लास्टी से संबंधित रोगियों का इलाज करना था।शिविर में कुल 10 रोगियों ने स्वास्थ्य जाँच कराई, जिनमें से 4 रोगियों को शल्य चिकित्सा के लिए उपयुक्त पाया गया। दो रोगियों को स्वास्थ्य कारणों से ऑपरेशन के लिए नहीं चुना गया, जिनमें एक रोगी की उम्र छह माह से कम थी और दूसरे का वजन आयु के हिसाब से कम था। इन दोनों रोगियों को संस्था द्वारा निःशुल्क पौष्टिक आहार प्रदान किया गया, जो तब तक जारी रहेगा जब तक वे ऑपरेशन के लिए पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते।चयनित 4 रोगियों के इलाज का पूरा खर्च संस्था वहन करेगी। इसमें दुर्गापुर के आई.क्यू. सेंटर स्थित “ऑपरेशन स्माइल हॉस्पिटल” तक रोगी और दो अभिभावकों के आने-जाने, रहने, खाने और ऑपरेशन के बाद घर वापसी तक की पूरी व्यवस्था शामिल है।इस शिविर के सफल आयोजन में राजेश गोराई, श्यामलेंदु कुमार, निर्मलेंदु कुमार, दीपा शिवाकोटि और अवधूतिका आनंद रुपातीता आचार्या ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह के शिविर ग्रामीण और गरीब क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।