
जमशेदपुर।नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो गया है। गुरुवार को पीसीआर परिसर में आयोजित ब्रीफिंग में जिले के एसएसपी पियूष पांडेय ने टैंगो मोबाइल, टाइगर मोबाइल और महिला शक्ति स्क्वॉड के जवानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
जवानों को सजग रहने का निर्देश
एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान बाजार क्षेत्रों में भारी भीड़ की संभावना है। ऐसे में हर जवान को पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पेट्रोलिंग और सुरक्षा उपाय पर जोर
उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान आवासीय क्षेत्रों में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। साथ ही, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
भीड़ की स्थिति से निपटने और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया गया है। इसका प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है ताकि लोगों को असुविधा न हो।
आम जनता से अपील
मीडिया से बातचीत में एसएसपी ने शहरवासियों से अपील की कि वे पूजा पंडालों का भ्रमण करने से पहले बदले हुए ट्रैफिक रूट की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और नागरिकों के सहयोग से ही त्योहार को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराया जा सकता है।