
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के झरिया मोड़ के पास एनएच-18 पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा ?
मिली जानकारी के अनुसार, मारुति स्विफ्ट कार (संख्या WB 51 C 7151) कोलकाता से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार आगे जा रहे एक 14-चक्का ट्रक के पीछे जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग अंदर ही फंस गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा रात करीब 1:00 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। गैस कटर की मदद से कार को काटकर तीनों घायलों को बाहर निकाला गया।
सूचन मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बहरागोड़ा पुलिस ने त्वरित पहल करते हुए घायलों को एनएचएआई एंबुलेंस से बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गणेश रॉय (50 वर्ष), निवासी चक्रबाड़िया रोड, कोलकाता (कार चालक),कुसुमिता पटनायक (55 वर्ष), निवासी प्रकृति बिहार, कदमा, जमशेदपुर और मोनिका पटनायक (28 वर्ष), पुत्री कुसुमिता पटनायक के रूप में हुई
पोस्टर्माटम हेतु भेजा गया शव
थाना प्रभारी ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।