
जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में 17 सितंबर को हुए पोपो मुंडा फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार अपराधी और बरामदगी
गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान बादल समासी और कारण पत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक मैगजीन भी बरामद किया है।
पुलिस की कार्रवाई
शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।