मानगो फ्लाईओवर निर्माण में लापरवाही: नगर निगम कर्मचारी हादसे का शिकार

Spread the love

जमशेदपुर। डिमना रोड स्थित ब्ल्यू बेल्स स्कूल के पास गुरुवार को मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लापरवाही का एक और मामला सामने आया। यहां नगर निगम में कार्यरत नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमा एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए।जानकारी के अनुसार, निर्मल कुमार अपनी बाइक (संख्या JH 01 B 0198) सड़क किनारे लगाकर सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर निर्माण में संलग्न एक हाइड्रा (संख्या MH 16 CV 9539) सड़क पार कर रही थी। अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और हाइड्रा ने निर्मल कुमार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत गुरुनानक अस्पताल, मानगो में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान लगातार सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है। मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और सेफ्टी शूज के ऊंचाई पर काम करते नजर आते हैं। हादसे का कारण बनी हाइड्रा में भी न तो खलासी मौजूद था, न ही वाहन पर सुरक्षा झंडा और हूटर लगाया गया था।

कार्रवाई की मांग

प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास के लोगों ने कहा कि इस तरह की छोटी-बड़ी घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन प्रशासन और निर्माण कंपनी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य में संलग्न कंपनी और प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

अहम परियोजना पर सवाल

मानगो फ्लाईओवर परियोजना शहर के लिए अहम मानी जा रही है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो इस तरह की दुर्घटनाएं आगे भी जारी रह सकती हैं।

More From Author

सिंहभूम चैम्बर में आयोजित सेमिनार में जीएसटी 2.0 पर चर्चा

बहरागोड़ा में भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रक टक्कर में तीन लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.