
जमशेदपुर (छोटा गोविंदपुर)।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा हाट बाजार, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन शुक्रवार को बड़े ही विधिवत एवं धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती दीपिका सिंह पांडे (ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री, झारखंड सरकार) जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री मंगल कालिंदी (विधायक, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र) ने भाग लिया। दोनों ने संयुक्त रूप से माँ दुर्गा के पंडाल का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
मंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना
उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है। उन्होंने समिति को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसी सांस्कृतिक धरोहर समाज को जोड़ने का कार्य करती है।
गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम में कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। इनमें प्रमुख रूप से जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू,जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा,जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह,जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह,कांग्रेस के वरीय नेता अशोक चौधरी, विजय यादव, विजय खान,भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता बबुआ सिंह मौजूद रहे ।दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद और गौतम प्रसादसहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आमजन उपस्थित थे।
गौतम बुद्ध थीम बना आकर्षण का केंद्

इस वर्ष का पंडाल गौतम बुद्ध की जीवनगाथा पर आधारित है। शांत वातावरण, सजीव झाँकियों और कलात्मक सजावट ने पंडाल को खास बना दिया है। इसकी थीम शांति, धैर्य और अहिंसा का संदेश देती है, जो वर्तमान समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है।
समिति का 57वां वार्षिकोत्सव
समिति इस वर्ष अपना 57वां वार्षिकोत्सव मना रही है। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु परिवार सहित पंडाल में पहुँचकर माँ दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और धार्मिक वातावरण का आनंद ले रहे हैं।