दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला पहुंचे कोल्हान डीआईजी ने कहा – अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की खास नजर

Spread the love

सरायकेला।आगामी दुर्गा पूजा को लेकर कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्टोपा शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे। जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने जिले के सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी की समीक्षा की। बैठक के दौरान डीआईजी ने पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस मुख्यालय में हुआ स्वागत

जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर डीआईजी का स्वागत पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गुलदस्ता देकर किया। इसके बाद करीब दो घंटे तक बैठक चली, जिसमें थानावार स्तर पर की गई तैयारियों का बारीकी से अध्ययन किया गया। डीआईजी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

मीडिया से बातचीत में डीआईजी अनुरंजन किस्टोपा ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का विशेष फोकस सोशल मीडिया की निगरानी पर रहेगा, ताकि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

थानावार समीक्षा बैठक

डीआईजी ने जिले के तमाम थानों की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और पूजा पंडालों में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी और संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी बरती जाएगी।

कड़ी सुरक्षा के दिए संकेत

डीआईजी ने साफ कहा कि सरायकेला जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कहीं भी गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

More From Author

कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध, हजारों की संख्या में उतरे लोग – जगन्नाथपुर में विशाल पदयात्रा

गौतम बुद्ध थीम पर सजा दुर्गा पंडाल : छोटा गोविंदपुर में 57वें वार्षिकोत्सव का भव्य शुभारंभ,मुख्य अतिथि दीपिका सिंह पांडे एवं विशिष्ट अतिथि मंगल कालिंदी ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.