
धनबाद। जिले के भूली बी ब्लॉक में दुर्गा पूजा के लिए तैयार किया गया भव्य पंडाल शुक्रवार को बारिश और तेज हवा की चपेट में आकर ढह गया। लगभग 9.5 लाख रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे इस विशालकाय पंडाल की ऊंचाई करीब 110 फीट थी। सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
बारिश और तेज़ हवा से ढह गया पंडाल
जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर की शाम अचानक आई तेज हवा और लगातार हो रही बारिश के कारण पंडाल की संरचना कमजोर पड़ गई। पूजा समिति ने स्वीकार किया है कि पंडाल का बेस (आधार) मजबूत नहीं था, जिस वजह से हवा के दबाव और बारिश के पानी ने इसे और अधिक अस्थिर बना दिया। परिणामस्वरूप पूरा ढांचा अचानक गिर पड़ा।
किसी के हताहत होने की नहीं है खबर
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय पंडाल के आसपास ज्यादा भीड़ नहीं थी। इसी वजह से किसी तरह की बड़ी दुर्घटना टल गई। आसपास मौजूद कुछ लोग हल्की अफरातफरी में सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
समिति ने शुरू किया नया प्लान
हादसे के तुरंत बाद पूजा समिति ने पंडाल के अवशेष को पूरी तरह हटाने का काम शुरू कर दिया। समिति की ओर से बताया गया कि अब नई व्यवस्था की योजना बनाई जाएगी और उसी आधार पर पूजा की पूरी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता: पूजा समिति
पूजा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया है कि आगामी दिनों में पूजा स्थल पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। नए पंडाल की डिजाइन और संरचना इस तरह तैयार की जाएगी कि मौसम के किसी भी विपरीत प्रभाव से श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रभावित न हो।
प्रशासन ने किया निरिक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने भी मौके का निरीक्षण किया और समिति को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस व प्रशासन ने कहा है कि पंडाल निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।