
बहरागोड़ा। आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर जहां पूरे राज्य में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, वहीं बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए ड्रमों का उपयोग यातायात सूचक (ट्रैफिक इंडिकेटर) के रूप में शुरू किया है।
ड्रमों पर रेडियम से बढ़ेगी दृश्यता
थाना प्रभारी की पहल के तहत चिन्हित स्थानों पर ड्रम लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन ड्रमों पर रेडियम लगाया जा रहा है, जिससे अंधेरे में भी ये साफ दिखाई देंगे। ये चमकीले ड्रम न केवल आवागमन को नियंत्रित करने में मदद करेंगे, बल्कि रात के समय दुर्घटनाओं से बचाव में भी कारगर साबित होंगे।
दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ पर रहेगा नियंत्रण
थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ और वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में ड्रमों का यह प्रयोग ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
स्थानीय लोगों ने की पहल की सराहना
इस अनूठे और जनहितकारी कदम की स्थानीय लोगों ने भरपूर सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की पहल से न केवल यातायात प्रबंधन सुचारू होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इससे त्योहार का माहौल और भी सुरक्षित और आनंददायक बनेगा।