आदित्यपुर। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए आम जनता की सुविधा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस प्रशासन ने विस्तृत रूट चार्ट जारी किया है। यह विशेष यातायात व्यवस्था 28 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में कई मार्गों पर डायवर्जन, नो-एंट्री और पार्किंग संबंधी नियम लागू होंगे।
पार्किंग व्यवस्था
*पुलिस ने जानकारी दी है कि टोटो और सवारी गाड़ियों की पार्किंग के लिए जयप्रकाश उद्यान और राम मंदिर स्थल को चिन्हित किया गया है*।
*जमशेदपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पुराने पुल से होकर जयप्रकाश उद्यान तक पहुँचने का मार्ग निर्धारित किया गया है*।
*खरकई पुल से आकाशवाणी चौक तक सड़क पर पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी*।
*विशेष परिस्थितियों में आकाशवाणी चौक से शेरे पंजाब चौक तक सड़क खुली रहेगी, लेकिन वाहनों की पार्किंग केवल पूर्व अनुमति से ही संभव होगी*।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सरायकेला से आदित्यपुर मार्ग और जमशेदपुर से आदित्यपुर मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, बस आदि) का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
2 और 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक आदित्यपुर टोल ब्रिज से सेवा संस्थान चौक तक भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी।
पार्किंग व नाकाबंदी नियम
28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक पार्किंग और नाकाबंदी की विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी।
पुलिस की अपील
जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें ताकि दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तत्काल 112 नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।