
जमशेदपुर।झारखंड के वीर शहीदों के सम्मान में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शहर में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में स्थानीय निवासी आदिम जुुमीद ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर को एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि एक यूट्यूब/फेसबुक चैनल पर झारखंड आंदोलन के मसीहा वीर शहीद निर्मल महतो और वीर शहीद सुनील महतो के बारे में अपमानजनक और अस्वीकार्य टिप्पणी की गई है।शिकायत पत्र में यह मांग की गई है कि कृष्णा हांसदा नामक व्यक्ति, जिसने इस टिप्पणी को सार्वजनिक मंच पर प्रसारित किया है, के खिलाफ शीघ्र और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उसे बाध्य किया जाए कि वह शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
समाज की भावनाओं को ठेस
आवेदक ने शिकायत में उल्लेख किया है कि शहीदों के प्रति इस प्रकार की अपमानजनक बातें न केवल जनभावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि समाज में वैमनस्य और अशांति फैलाने का कारण भी बन सकती हैं। झारखंड के लोग आज भी शहीद निर्मल महतो और शहीद सुनील महतो को अपने दिल में बसाए हुए हैं। ऐसे में इस प्रकार की टिप्पणी पूरे समाज की आस्था और सम्मान पर चोट करती है।
शहीदों की विरासत की रक्षा जरूरी
शिकायत में यह भी आग्रह किया गया है कि प्रशासन सुनिश्चित करे कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके। इसके लिए सख्त कानूनी प्रावधानों का पालन आवश्यक है, ताकि शहीदों की विरासत और समाज की आस्था अक्षुण्ण बनी रहे।