
जमशेदपुर।दुर्गा पूजा को लेकर पूरे शहर में उत्साह और रौनक का माहौल है। पंडाल उद्घाटन के साथ ही श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। इसी बीच भक्तों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए साकची पुलिस कंट्रोल रूम से विशेष बाइक पेट्रोलिंग दस्ते की शुरुआत की गई।शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जवानों को पहले सुरक्षा संबंधी ब्रीफिंग दी और फिर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पूजा पंडालों के आसपास विशेष गश्ती
सिटी एसपी ने कहा कि बाइक पेट्रोलिंग दल को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे पूजा के दौरान लगातार भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पंडालों के आसपास गश्ती करते रहें। खासकर रात के समय मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों के आसपास भी पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो और शहर का माहौल खराब न हो।
बैंकों पर भी रहेगी निगरानी
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर लगातार छह दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकों के आसपास भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। बाइक पेट्रोलिंग दल को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
सिटी एसपी ने आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना सबसे पहले पुलिस को दें, न कि सोशल मीडिया पर वायरल करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या भ्रामक पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालुओं से अपील
सिटी एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा में आने वाले श्रद्धालु पूरी निश्चिंतता के साथ माँ दुर्गा के दर्शन करें। पुलिस शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।