
सरायकेला:गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा हरिहरपुर गांव में रविवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस भवन का निर्माण 55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है। इसके लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन जैसी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों और संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि भवन निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।
ग्रामीणों के लिए बड़ी सुविधा
गांव के लोगों ने इस शिलान्यास का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि अब तक उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए दूर-दराज के स्वास्थ्य केंद्रों या प्रखंड अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता था। नया स्वास्थ्य उपकेंद्र बनने से स्थानीय स्तर पर ही प्राथमिक उपचार और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी और समय पर इलाज संभव होगा।शिलान्यास के मौके पर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल, पूर्व प्रमुख रामदास टुडू, पंचायत समिति सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित ग्रामीणों ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम गांव के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उम्मीद
ग्रामीणों को उम्मीद है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बन जाने के बाद यहाँ न केवल डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध रहेंगे, बल्कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य योजनाएँ भी और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित की जा सकेंगी।