
गालूडीह।गालूडीह बराज डैम क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब नदी में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला।
शव की पहचान अब तक नहीं
घटना की जानकारी देते हुए जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। प्राथमिक तौर पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव करीब 10 दिन पुराना है। शव काफी हद तक सड़ चुका है, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी आसपास के सभी थानों को दे दी गई है। यदि किसी थाने में गुमशुदगी से जुड़ा मामला दर्ज है, तो उसके आधार पर शव की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
इलाके में फैली सनसनी
डैम से शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में दहशत और जिज्ञासा का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
गुमशुदगी मामलों वाले एंगल पर पुलिस कर रही जांच
पुलिस का मानना है कि यह शव किसी गुमशुदा व्यक्ति का हो सकता है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज है, तो उसके परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई जाएगी।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।