
जमशेदपुर:स्वच्छ भारत अभियान को नई दिशा देते हुए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने दुर्गा पूजा के अवसर पर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। शहर के नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने रविवार को दस विशेष फ्लावर वेस्टेज वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन शहरभर के पूजा पंडालों से पूजा में प्रयुक्त फूलों को एकत्र करेंगे और फिर इन फूलों से खाद तैयार की जाएगी।
काशीडीह पूजा पंडाल से हुई शुरुआत
इस पहल की शुरुआत साकची स्थित काशीडीह पूजा पंडाल से की गई। यहाँ से नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने वाहनों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि अब तक पूजा के दौरान फूल और पूजन सामग्री सड़कों या नालियों में फेंकी जाती थी, जिससे गंदगी फैलती थी। लेकिन अब इन फूलों का सदुपयोग कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा।
आस्था और स्वच्छता का संगम
नगर आयुक्त ने कहा, “यह पहल केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आस्था भी जुड़ी हुई है। पूजा में अर्पित फूलों का सम्मान करते हुए हम उन्हें व्यर्थ न फेंककर खाद में बदलेंगे। इससे शहर को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ पर्यावरण को भी लाभ होगा।”
स्वच्छ पंडालों को मिलेगा पुरस्कार
जेएनएसी ने यह भी घोषणा की है कि जो पूजा पंडाल स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे और अपने परिसर को साफ-सुथरा रखेंगे, उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। इससे विभिन्न पूजा समितियों को भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
खाद से होगा हरित क्रांति में सहयोग
एकत्र किए गए फूलों से तैयार खाद का उपयोग शहर के पार्कों और हरित क्षेत्रों में किया जाएगा। यह पहल न केवल अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में कारगर साबित होगी, बल्कि जैविक खाद के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।