दुर्गा पूजा पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love

जमशेदपुर।दुर्गा पूजा के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

दंडाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्टैटिक दंडाधिकारी लगातार अपने स्थल पर मौजूद रहकर स्थिति की प्रत्यक्ष निगरानी करें, जबकि वरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखें।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कहीं पर लंबा जाम लगे या कोई स्थिति नियंत्रण से बाहर हो, तो संबंधित दंडाधिकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करें, ताकि त्वरित समाधान निकाला जा सके।

जिला नियंत्रण कक्ष से होगी मॉनिटरिंग

उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहे।

पूजा समितियों से बनाए रखें नियमित संवाद

बैठक में उपायुक्त ने धालभूम और घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार पूजा समितियों के संपर्क में रहें, ताकि कोई भी कम्युनिकेशन गैप न हो। उन्होंने कहा कि पूजा समितियों से नियमित संवाद बनाए रखते हुए आवश्यक समन्वय स्थापित किया जाए।

भीड़ और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर

उपायुक्त ने विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था और एम्बुलेंस की उपलब्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, एलआरडीसी, सभी बीडीओ एवं सीओ, नगर निकायों के विशेष पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त समेत टाटा स्टील एवं जुस्को के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

More From Author

गालूडीह बराज डैम से मिला अज्ञात शव, एनडीआरएफ टीम ने निकाला बाहर

मानगो में रंगदारी को लेकर युवक पर हमला, इलाके में फैली दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.