
जमशेदपुर।जमशेदपुर के कासीडीह दुर्गा पूजा मेले में इस बार का मुख्य आकर्षण जलपरी शो बना हुआ है। शहर में दूसरी बार आयोजित किए जा रहे इस अनोखे शो ने लोगों के बीच खास उत्सुकता और रोमांच पैदा किया है। आमतौर पर बड़े महानगरों या विदेशों में देखने को मिलने वाले ऐसे जलपरी शो का मजा अब जमशेदपुरवासी अपने ही शहर में उठा रहे हैं।
जलपरी शो ने खींचा लोगों का ध्यान
मेले के आयोजकों के अनुसार, जलपरी शो देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। शाम ढलते ही मेले का वातावरण उत्साह और रोमांच से भर जाता है। लोग परिवार और बच्चों के साथ जलपरी के अनोखे प्रदर्शन का लुत्फ़ उठाते देखे जा रहे हैं। शो की लोकप्रियता का आलम यह है कि स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी लोग विशेष रूप से मेले का आनंद लेने आ रहे हैं।
दर्शकों में उत्साह
शहरवासियों ने बताया कि जमशेदपुर में पहली बार जलपरी शो देखने का अनुभव बेहद रोमांचक रहा था, और इस बार दूसरी बार इसका आयोजन होने से उत्साह दोगुना हो गया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी वर्ग के लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।आयोजकों का कहना है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर दर्शकों को नए-नए अनुभव देने के लिए कई और आकर्षक कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। उनका लक्ष्य है कि मेले को न सिर्फ धार्मिक आयोजन बल्कि मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रमुख मंच बनाया जाए।
मेले में लगी रौनक
दुर्गा पूजा के अवसर पर सजे-धजे कासीडीह मेला मैदान में झूले, खानपान स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के खेलकूद के साधन लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जलपरी शो की हो रही है, जो इस बार मेले की शान बन गया है।